संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. बजट सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में साफ किया कि सरकार किन चीजों पर फोकस कर रही है. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान जहां विजन की बात की, वहीं उन्होंने गरीबों और मध्यम वर्ग को लेकर भी बड़ी बातें कहीं.
https://www.theindiadaily.com/business/budget-2025-expectations-middle-class-will-get-tax-relief-did-pm-modi-give-a-hint-news-63726?utm_source=laundromatresource.com_gv&utm_medium=banner_gv&utm_campaign=seo-summer-boost